Tuesday, August 11, 2020

Rahat Indori: Latest news updates about Rahat Indori

 

अपनी शायरी के लिए मशहूर शायर राहत इंदौरी अब नहीं रहें|  

 अपनी शायरी के लिए जाने जाने वाले  मशहूर शायर राहत इंदौरी जी  अब इस हमारे बीच मे नहीं रहे | मंगलवार की शाम को करीब चार से पाँच बजे के बीच मे राहत इंदौरी जी का निधन हो गया|  राहत इंदौरी जी शायरी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाले व्यक्तित्व में से एक थे इसके अलावा वो एक गीतकार के रूप में भी जाने जाते थे|  

 


राहत इंदौरी जी  कोरोना से भी संक्रमित थे इसकी जानकरी उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से साझा की थी उन्होंने बताया था की उनमे कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उनका  कोरोना टेस्ट हुआ  तथा उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी उसके बाद उन्हें ऑरबिन्दो नामक हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट किया गया| ओर उन्हें   दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी|  

No comments:

Post a Comment